A one-day workshop was organised on 24 March 2023 at the PG & Research Institute D.B.H.P, (Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha), an institution of national importance of the Government of India and which has completed 105 years. The topic was ‘Different Dimensions of Journalism’. Dr. Rajnish Kumar Mishra (Assistant Professor, Chinmaya Vishwa Vidyapeeth) was the resource person. Dr. Mishra threw light on various aspects of journalism in-depth and gave training related to journalism in the technological era. The welcome address was given by Prof. P. Radhika, Vice Chancellor i/c Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha. A large number of students and research scholars were present during this program.
अपने 105 वर्ष पूरे कर चुके और भारत सरकार के राष्ट्रीय महत्व की संस्था दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा में दिनांक 24-03-2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘पत्रकारिता के विविध आयाम’। रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा (सहायक प्राध्यापक, चिन्मय विश्व विद्यापीठ) उपस्थित थे। डॉ. मिश्रा ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को तकीनीकी दौर में पत्रकारिता से संबंधित प्रशिक्षण दिया। स्वागत भाषण प्रो. पी. राधिका (विभाग अध्यक्षा एवं कुलपति i/c) ने दिया. इस कार्यक्रम के दौरान बढ़ी संख्या में छात्र और शोधार्थी उपस्थित थे ।